यहां पर बना है भारत का सबसे लंबा पुल, दो राज्यों को है जोड़ता, जानें नाम
भारत में कई पुल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल भूपेन हजारिका सेतु देश का सबसे लंबा पुल है. इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर और चौड़ाई 12.9 मीटर है.
इतना ही नहीं यह पुल दुनियाभर के सबसे लंबे पुल की लिस्ट में शुमार है. दुनिया का सबसे लंबा पुल चीन में स्थित दनयांग-कुनशन ग्रांड ब्रिज है.
यह पुल असम राज्य के तिनसुकिया जिले में लोहित नदी पर बना हुआ है जो असम और अरुणाचल प्रदेश को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है.
इस पुल की आधारशिला 2003 में अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुकुट मीठी ने रखी थी.
14 साल में बनकर तैयार हुए इस पुल का उद्घाटन 26 मई 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.
अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और इसकी लंबाई 6.2 किलोमीटर है. यह पुल सिकांग रिवर सिस्टम में फैला हुआ है.
9.15 किलोमीटर लंबा भूपेन हजारिका सेतु कुल 182 खंभों पर टिका हुआ पुल है. इसका निर्माण 2011 में शुरू हुआ था.
भारत के इस सबसे लंबे पुल की खासियत है कि यह भूकंप के झटके भी आसानी से झेल सकता है और मजबूत इतना है कि 60 टन के मेन बैटल टैंक भी इसके ऊपर से गुजर सकते हैं.