भारत में कई हिल स्टेशन हैं, जहां लोग घूमने जा सकते हैं. यहां कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपको एक से एक चीजें देखने को मिल जाएंगी.
यहां के हिल स्टेशनों की दुनियाभर में चर्चा होती रहती है. ऐसे में आइए आपको देश के सबसे छोटे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं.
मुंबई से 92 किमी की दूर और पुणे से 121 किमी दूर इस हिल स्टेशन पर यात्री सड़क और रेल मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं.
कई घंटे के ट्रेक के बाद इस हिल स्टेशन की पहाड़ियों पर पहुंचा जा सकता है. यहां घूमने के लिए टॉय ट्रेन भी मौजूद है.
माथेरान में घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां पर लुईसा प्वाइंट, पैनोरमा पॉइंट, वन ट्री हिल पॉइंट, चार्लोट झील, मंकी पॉइंट, आदि जगहों पर जा सकती हैं.