सबसे बड़े मुस्लिम देश Indonesia ने पाकिस्तान का विमान 2 साल बाद छोड़ा है, जिसके लिए 1 करोड़ 3 लाख डॉलर जुर्माना भी वसूला है
दरअसल, 2 साल पहले लीज न चुकाने की वजह से Indonesia के जकार्ता में PIA के दो विमान जब्त कर लिए गए थे
अपना विमान छुड़ाने के लिए Pakistan को 1.3 करोड़ डॉलर (यानी 3 अरब 70 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) जुर्माने के तौर पर चुकाने पड़े हैं
कल देर रात पाकिस्तानी विमान जब जकार्ता से कराची एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसकी जानकारी बहुत कम लोगों को थी
हैरत की बात यह है कि कंगाली से जूझ रहे PAK की सरकारी एयरलाइंस PIA के पास अब सिर्फ 16 विमान हैं
करीब 6 महीने पहले पाकिस्तान का मलेशिया में भी जब्त हुआ था, जबकि मलेशिया में भी मुस्लिम शासक हैं