Intel के नए सीईओ Lip-Bu Tan को सैलरी और अन्य के तहत कई सौ करोड़ रुपये की कमाई होगी.  आपको बता दें कि Tan को इसी हफ्ते इंटेल का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.

 By - Shalini 

उनकी नियुक्ति का असर इंटेल के स्टॉक में भी देखने को मिली इस हफ्ते अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है. स्टॉक साल 2025 में अबतक 20 फीसदी बढ़ चुका है.

By - Shalini

कंपनी के द्वारा SEC को भेजी गई जानकारी के मुताबिक नए सीईओ को 10 लाख डॉलर यानि करीब 8.7 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे.

BY- Shalini

इसके साथ ही सीईओ 20 लाख डॉलर यानि करीब 17.5 करोड़ रुपये साल के बोनस के भी हकदार होंगे.

BY- Shalini

वहीं सीईओ लॉन्ग टर्म इक्विटी ग्रांट के रूप में स्टॉक्स भी पाने के हकदार होंगे जिसकी वैल्यू 1.44 करोड़ डॉलर यानि 125 करोड़ रुपये होगी.

BY- Shalini

इंटेल शेयर के रूप में 1.7 करोड़ डॉलर यानि करीब 150 करोड़ रुपये भी पाने के हकदार होंगे.

BY- Shalini

कुल मिलाकर नए सीईओ का पैकेज 6.6 करोड़ डॉलर यानि 574 करोड़ रुपये का है.

BY- Shalini

कंपनी ने कहा कि सैलरी का बड़ा हिस्सा इक्विटी आधारित है और निवेशकों के वैल्यू एडिशन से जुड़ा हुआ है.

BY- Shalini 

यानि निवेशकों के निवेश की वैल्यू बढ़ने के साथ सीईओ की कमाई भी बढ़ेगी.

BY- Shalini