भारत में मध्य प्रदेश को (MP) एक बार फिर 'टाइगर स्टेट' का तमगा मिला है. MP लगातार दूसरी बार, जबकि कुल तीसरी बार 'टाइगर स्टेट' बना है.
सबसे पहले 2006 में हुई बाघों की पहली गणना में मध्य प्रदेश पहले पायदान पर था. इसके बाद 2018 और अब 2022 में यह नंबर वन आया है.
साल 2022 की गणना में मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़कर 785 हो गई है. यह देश में सर्वाधिक है.
2018 जब गिनती हुई थी, तब मध्य प्रदेश में 526 बाघ थे, यानी 4 साल में यहां 259 बाघ बढ़ गए हैं.
साल 2022 की गणना में 563 बाघों के साथ कर्नाटक देश में दूसरे नंबर पर रहा.
560 बाघों के साथ उत्तराखंड देश में तीसरे नंबर पर है
444 बाघों के साथ महाराष्ट्र देश में चौथे नंबर पर है.
2022 की गणना में देश में बाघों की संख्या अब 3167 हो चुकी है, जो कि वैश्विक संख्या का लगभग 75 प्रतिशत है