आज हम जिस तरह दुनिया को देखते हैं, उसमें अनुवाद की अहम भूमिका है. चाहे वो कोई किताब हो, फिल्म हो या फिर कोई विदेशी भाषा में लिखा लेख...
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर हर साल 30 सितंबर यानी आज अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस क्यों मनाया जाता है? आइए इसके बारे में जानें.
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (IFT) ने दुनियाभर के ट्रांसलेटर की कम्युनिटी को शिक्षित करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. वर्ष 1953 में IFT की स्थापना हुई थी.
वहीं साल 1991 में इस दिन को दुनिया भर की ट्रांसलेटर कम्युनिटी की पहचान को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे के तौर पर मनाना शुरू कर दिया.