ऐसा दिखेगा iPhone 16, सोशल मीडिया पर फोटो हुई लीक

Apple के अपकमिंग फोन्स यानी iPhone 16 सीरीज की लीक्स सामने आने लगी है

वहीं इस फोन में सबसे बड़ी डिटेल iPhone 16 का डिजाइन है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है  

दरअसल, अब तक जितनी लीक्स सामने आई है, उनके मुताबिक iPhone 16 का कैमरा मॉड्यूल iPhone 11 और iPhone 12 की तरह होगा

हालांकि, फ्रंट से ये स्मार्टफोन बिलकुल ही अलग होगा  

सोशल मीडिया पर iPhone 16 को लेकर कई मिम्स भी बन रहे हैं, जिसमें iPhone 12 यूजर्स iPhone 13,14 और 15 वालों का मजाक उड़ा रहे हैं

ये मजाक iPhone 16 के लीक कैमरा डिजाइन को लेकर है  

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले और iPhone 16 Pro Max में 6.9-inch का डिस्प्ले मिल सकता है 

इसके अलावा कंपनी 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दे सकती है. साथ ही कंपनी बेहतर जूम भी ऑफर करेगी

ये हैंडसेट्स बड़ी बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी के साथ लॉन्च हो सकते हैं