IPL 2025: कौन हैं मुंबई इंडियंस के नए यॉर्कर किंग अश्विनी कुमार?

मुंबई इंडियंस ने पंजाब के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अश्विनी को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला.

मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा. वह 2025 की मेगा ऑक्शन में टीम का हिस्सा बने.

अश्विनी पहले पंजाब किंग्स टीम में थे. हालांकि, उन्हें पिछले सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

अश्विनी कुमार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह खासतौर पर डेथ ओवर्स (16-20) में प्रभावी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी20 डेब्यू किया. अब तक खेले गए 4 टी20 मैचों में उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं.

उनका टी20 क्रिकेट में इकॉनमी रेट 8.50 का रहा है. इसके अलावा, उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास और 4 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.

अश्विनी कुमार ने शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. बीएलवी ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 4/36 का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डाला था.

मुंबई इंडियंस इस सीजन युवा खिलाड़ियों को मौके दे रही है. टीम ने केरल के विग्नेश पुथुर और आंध्र के सत्यनारायण राजू को भी डेब्यू कराया है.