गुजरात तट के पास शिप पर ईरान से हुआ ड्रोन हमला, अमेरिका ने किया बड़ा दावा

अरब सागर में गुजरात के पोरबंदर तट के पास शनिवार को जिस ड्रोन से एक केमिकल टैंकर पर हमला किया गया वह ईरान से दागा गया था.

ऐसा दावा पेंटागन ने शनिवार को किया है. इस शिप पर लगभग 20 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार थे.

पेंटागन का कहना है कि हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के आसपास हुआ है. उसने दावा किया है कि ये शिप जापानी स्वामित्व वाली है.

बयान में कहा गया है कि अमेरिका की सेना शिप के साथ संपर्क बनाए हुए है. वह इस समय भारत में अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है.

यह घटना 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और शिपिंग लेन के लिए नए खतरे को उजागर करती है.

ईरानी सरकार और यमन में उसके सहयोगी आतंकवादियों ने गाजा में इजराइली सरकार के सैन्य अभियान की सार्वजनिक रूप से आलोचना की है.

दावा किया गया है कि इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में हजारों फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं.

पेंटागन के बयान में कहा गया है कि ये 2021 के बाद से कमर्शियल शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला था.

वहीं, इस हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में ईरानी प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता ने तुरंत जवाब देने से इनकार कर दिया है.