भारत आ रहे इजरायली जहाज पर ईरान का कब्जा, अब क्या?

ईरानी सेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास भारत आ रहे MSC ARIES कंटेनर जहाज पर कब्जा कर लिया है

जहाज लंदन स्थित कंपनी जोडियाक मैरीटाइम समूह के मालिकाना वाला एक कंटेनर जहाज था.

यह कंपनी इजरायली अरबपति इयाल ओफर की है

इस घटना के बाद से ही तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है

इस जहाज का चालक दल भारतीय है और इनकी संख्या 17 के आसपास बताई जा रही है

जहाज एमएससी एरीज को आखिरी बार दुबई के तट से होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर जाते हुए देखा गया था

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच ईरान और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ गया है.

ईरानी खतरे को भांपते हुए अमेरिका, भारत, ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई अन्य देशों ने नए यात्रा दिशानिर्देश जारी किए हैं

भारतीयों को सलाह देते हुए कहा गया है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें

हाल ही में ईरान ने इजरायल पर हमले की धमकी भी दी है