इस्लामिक देश ईरान ने भारतीयों को दिया बड़ा तोहफा! बिना वीजा के घूम सकेंगे विदेश

भारत वीजा-छूट सूची में है जिसमें रूस, सऊदी अरब, कतर, जापान और संयुक्त अरब अमीरात समेत 32 अन्य देश शामिल हैं.

आधिकारिक ईरानी समाचार एजेंसी (IRNA) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य ईरान में पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देना है.

ईरान की तरह ही मलेशिया और श्रीलंका जैसे देशों ने भी भारतीयों के लिए वीजा फ्री ट्रेवल की अनुमति दे दी है

मलेशिया और श्रीलंका भी चाहते हैं कि देश में पर्यटकों की संख्या बढ़े.

भारत का ईरान के साथ पहले से ही वीजा-छूट समझौता है जिसके तहत भारतीय राजनयिकों को ईरान में रहने के लिए वीजा में छूट मिलती है

लेकिन यह पहली बार है कि इस्लामिक देश ने सामान्य भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा छूट सूची में जोड़ा है.

ईरान सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ पश्चिमी चैनलों पर ईरान के खिलाफ दिखाई देने वाले 'ईरानोफोबिया' से लड़ना है.

भारत और ईरान के बीच घनिष्ठ संबंध रहे हैं और चाबहार बंदरगाह प्रोजेक्ट में भारत की प्रमुख हिस्सेदारी है.

पिछले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान ईरान इस संगठन में शामिल हुआ था.