Iran vs Israel: अमेरिका ने कहा— ईरान पर अब सीधी स्ट्राइक करेगा इजरायल, रूसी राष्ट्रपति ने की ईरान की सरकार से बात

ईरान के हमले के बाद से इजरायली डिफेंस फोर्सेस बदले की कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हैं..आशंका है कि ये टकराव विनाशकारी होगा

अमेरिकी न्यूज चैनल CNN ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि अब इजराइल बदला लेने के लिए ईरान पर स्ट्राइक करेगा

अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक— अमेरिका चाहेगा की इजराइल जो भी एक्शन ले उसकी जानकारी हमें दे, ताकि ईरान के पलटवार से पहले हम अपने बचाव की तैयारी कर सकें

अमेरिकी अधिकारी ने कहा— हालांकि, इसकी गारंटी नहीं है कि इजरायल हमें जानकारी देगा, इसकी वजह ये है कि इजरायल के एक्शन पर अमेरिका आपत्ति जता सकता है

ईरान पर पलटवार के लिए इजरायल में वॉर कैबिनेट की 5वीं बार बैठक हो रही है, जिसमें तय होगा की ईरान के खिलाफ क्या फैसला लेना है

खबर यह भी है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बात की है..कहा जा रहा है कि रूस ने जंग रोकने को कहा

दूसरी ओर, इजरायल पर ईरान के हमले के बाद जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक इजरायल के लिए रवाना हो गई हैं, जो तनाव कम करने की कोशिश करेंगी