'Israel का तेल और राशन रोक दो', इस मुस्लिम देश ने कर दी अपील
हमास के नृशंस हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में अपने हमले तेज कर दिए हैं.
इजरायली सेना के सैनिक गाजा पट्टी में जमीनी लड़ रहे हैं और बंधकों को रिहा कराने की कोशिश में जुटे हैं.
दूसरी तरफ, ईरान लगातार इजरायल को घेरने की तैयारी में लगा है.
इजरायल हमास युद्ध के बीच अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई का बड़ा बयान आया है.
खामेनेई ने मुस्लिम देशों से इजरायल का बायकॉट करने की अपील की है.
ईरान के नेता ने कहा कि मुस्लिम देश इजरायल को भेजे जाने वाले तेल और दूसरी जरूरी चीजों की सप्लाई को रोक दें.
उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश ये न भूलें कि यूएस, फ्रांस और ब्रिटेन हमेशा इस्लाम के खिलाफ खड़े हुए हैं.
खामेनेई ने कहा कि ये केवल इजरायल नहीं, बल्कि उन देशों से जुड़ा मसला भी है जिनसे इजरायल जुड़ा हुआ है.
इजरायल के गाजा पर हमले के बाद ईरान लगातार बड़े मुस्लिम देशों के संपर्क में है.