ईरान में आतंकियों का कहर, चाबहार पर हमला करके मार डाले 27 लोग, 7 फौजी भी शहीद

इस्लामिक मुल्क ईरान में कट्टरपंथियों ने रात को अचानक हमला कर 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को मार डाला है

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक— कट्टरपंथियों ने ईरान के चाबहार और रस्क शहर में हमला किया, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी और 16 आमजन मारे गए

हमले में ईरान के 10 सिक्योरिटी अधिकारी घायल हुए हैं...ईरानी मीडिया के मुताबिक— मरने वालों में 2 पुलिस अधिकारी और 7 सैनिक शामिल हैं

ईरान के स्टेट मीडिया ने बताया कि हमला दो जगहों पर किया गया..जिसे जैश-अल-अदल के आतंकियों ने अंजाम दिया

ईरान के मंत्री माजिद मीराहमादी ने कहा— आतंकी चाबहार में मौजूद बॉर्डर गार्ड्स के हेडक्वार्टर पर कब्जा करना चाहते थे

ईरान के मीडिया IRNA के मुताबिक— इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने अब तक 15 आतंकियों को मार गिराया है

यह तस्वीर ईरान के चाबहार शहर में मौजूद गार्ड हेडक्वार्टर के पास की है, जहां आतंकियों ने हमला किया