ईरान, इजराइल से बदला लेने के लिए तैयार, 9 घातक ब्रह्मास्त्रों से करेगा वार!

1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर हमला किया था. इस हमले में कई ईरानी कमांडर की मौत हुई थी. 

ऐसे में ईरान ने इजराइल पर ताबड़तोड़ प्रहार करने के लिए 9 घातक ब्रह्मास्त्रों को वॉर जोन में उतारने की तैयारी कर ली है.

ईरान की पहली घातक मिसाइल सेज्जिल है जिसकी मारक क्षमता 2000 से 2500 किलोमीटर है.

वहीं ईरान का दूसरा ब्रह्मास्त्र खैबर मिसाइल है, जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है.

तीसरी मिसाइल इमाद है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है.

ईरान का चौथा ब्रह्मास्त्र शाहाब-3 है, जिसकी रेंज 2 हजार किलोमीटर है.

इजराइल को दहलाने वाली पांचवीं मिसाइल का नाम गदर है.

पवेह ईरान की छठी मिसाइल है, यह एक शॉर्ट रेंज क्रूज मिसाइल है.  

रईसी के सातवें ब्रह्मास्त्र का नाम फतह-2 है, जो कि एक हाइपरसोनिक मिसाइल है.

ईरान की आठवीं मिसाइल खैबर शेकन है, जो कि 1500 किलोमीटर तक तबाही मचा सकती है. 

इसके अलावा इजराइल में बारूदी भूचाल लाने के लिए ईरान की नौवीं मिसाइल हज कसैम है.