Hamas को हथियार बनाने की ट्रेनिंग देना चाहता था Iran? IDF का दावा
फिलिस्तीन के संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल को दहला देने वाला हमला किया था.
अब इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान 7 अक्टूबर के हमले से पहले हमास को अपने हथियार बनाने में मदद करना चाहता था.
हमलों के जवाब में इजरायल लगातार गाजा में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है और ग्राउंड ऑपरेशन चला रहा है.
इजरायली सेना को गाजा के बाहर हमास के ट्रक में कंप्यूटर से मिले एक दस्तावेज बरामद हुआ है.
इसे पता चलता है कि हमास के एक सैन्य कमांडर ने ईरान की यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिए हमास के लड़ाकों के लिए स्कॉलरशिप की अपील की थी.
इजरायली सरकार ने इस दस्तावेज पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि, सरकार के सूत्रों ने दस्तावेज की पुष्टि की है.
इजरायली अधिकारियों का कहना है कि यह ईरान द्वारा हमास के कार्यकर्ताओं के लिए इस तरह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग को वित्तपोषित करने का प्रयास करने का पहला उदाहरण है.
इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इजरायल पर भीषण हमला से कुछ हफ्तों पहले ही हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने ईरान में ट्रेनिंग की थी.
इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार में शामिल हमास और इस्लामिक जिहाद के करीब 500 लड़ाकों ने सितंबर में ही ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर्प्स के नेतृत्व में ट्रेनिंग ली थी.