ईद से पहले ईरान कमांडर की मौत का लेगा बदला, कहा- हो सकते हैं साइबर अटैक

यमन में ईरानी दूतावास पर हुए हमले के बाद इजराइल में जंग फैलने का खतरा बढ़ा हुआ है. 

इस दौरान ईरान अपने कमांडर की मौत के बाद कह चुका कि वे इजराइल से बदला लेगा.

इस बीच रमजान के आखिरी शुक्रवार को होने वाले ईरानियन जेरूसलम डे पर इजराइल के नेशनल साइबर डायरेक्टोरेट ने एक वार्निंग जारी की है.

उन्होंने कहा है कि देश पर साइबर अटैक हो सकते हैं. 

डायरेक्टोरेट ने कहा है कि इस साल इजराइल के खिलाफ हमलों क चर्चा बढ़ी है जिनमें इजराइल पर साइबर हमलों का आरोप लगाया है. 

जेरूसलम डे का आयोजन 5 अप्रैल को होना है, जिसके बाद ईरान द्वारा लोगों से 7 अप्रैल को हैशटैग #OpJerusalem और #OpIsrael में हिस्सा लेने का अह्वान किया गया है.  

नेशनल साइबर डायरेक्टोरेट ने अंदेशा जताया है कि इस दिन इजराइल के उपर कई साइबर अटैक हो सकते हैं. 

ये हमले इजराइल की कई इंटरनेट सर्विस को नुकसान पहुंचा सकती हैं और इजराइल के खिलाफ कई गलत जानकारी फैला सकते हैं. 

हर साल जेरूसलम डे पर इजराइल पर इसी तरह के हमले देखने मिलते हैं, इन हमलों का आरोप इजराइल ईरान पर लगाता आया है.