ईरान अपने कमांडर की मौत का ऐसे लेगा अमेरिका से बदला
सीरिया की राजधानी दमिश्क में मौजूद ईरानी दूतावास पर हुए ‘इजराइली हमले’ के बाद अमेरिका और इजराइल को ईरान के जवाबी हमले का डर सता रहा है.
ईरानी दूतावास पर हुए हमले में करीब 13 लोगों की मौत हुई थी.
हमले में जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी भी शामिल थे, जो ईरानी कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ नेता थे.
इस हमले के बाद ईरान ने बदला लेने का ऐलान किया है.
अमेरिका ने हमले के जवाब में ईरान से अपनी प्रॉपर्टी को निशाना न बनाने की अपील की है.
गाजा जंग में इजराइल का बिना शर्त साथ देने की वजह से अमेरिका को डर सता रहा है कि कहीं हमलों के जवाब में ईरान उसके बेस को निशाना न बना लें.
सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के टॉप अधिकारियों को लिखित संदेश भेजकर चेतावनी दी है.
जिसमें दूतावास पर हुए हमले के जवाब से पहले एक लिखित संदेश में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने अमेरिकी को नेतन्याहू के जाल में न फंसने की चेतावनी दी है.
उन्होंने आगे ये भी बताया है कि जवाब में अमेरिका ने ईरान से अमेरिकी सुविधाओं को निशाना न बनाने की अपील की है.