पाकिस्तान में घुसकर ईरान ने की बमबारी, आतंकी ठिकाने हुए तबाह
ईरान ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए.
पाकिस्तान ने ईरानी हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया है. उसने तेहरान में ईरान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के सामने ये बात रखी.
ईरान ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए.
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने हमले का दावा किया है. जिसमें उसने हमले के लिए मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की बात कही.
पाकिस्तान ने हमले को लेकर बाद में कहा कि ये हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
इस हमले की पुष्टि आतंकी संगठन जैश अल-अदल ने की है. उसने जानकारी देते हुए बताया कि ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है.
ईरान बलूचिस्तान के पहाड़ों में जैश अल-अदल संगठन के घरों को निशाना बनाया. इस एयरस्ट्राइक में मिसाइलों और ड्रोन की मदद ली गई.
दावा किया जा रहा है कि इस हमले में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई और एक किशोरी के अलावा दो महिलाएं जख्मी हो गईं.
जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.