रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक के दुनिया की करेंसी के बारे में जानकारी साझा की गई है. इसके मुताबिक दुनिया एक मुस्लिम देश ऐसा है, जिसकी करेंसी सबसे कमजोर है.
यह देश कोई और नहीं बल्कि ईरान है, यहां कि मुद्रा भारत के रुपये के मुकाबले 500 गुना ज्यादा कमजोर है. भारत का ₹1 ईरानी रियाल में 504.04 IRR हो जाता है.
सबसे पहले, 1979 में इस्लामी क्रांति की समाप्ति के बाद विदेशी निवेशकों ने देश से अपना ध्यान हटा लिया, जिससे यहां की मुद्रा कमजोर हो गई.