अमेरिकी डॉलर दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सचेंज की जाने वाली मुद्राओं में से एक है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे कमजोर मुद्रा किस देश की है? नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक के दुनिया की करेंसी के बारे में जानकारी साझा की गई है. इसके मुताबिक दुनिया एक मुस्लिम देश ऐसा है, जिसकी करेंसी सबसे कमजोर है. 

यह देश कोई और नहीं बल्कि ईरान है, यहां कि मुद्रा भारत के रुपये के मुकाबले 500 गुना ज्यादा कमजोर है. भारत का  ₹1 ईरानी रियाल में 504.04 IRR हो जाता है. 

ईरान में आप 2,000 रुपये से करोड़पति बन सकते हैं या 500 रुपये की कीमत लाखों में हो सकती है.

मुस्लिम देश ईरान की मुद्रा रियाल दुनिया की सबसे सस्ती मुद्रा है. इस देश की मुद्रा कमजोर होने के पीछे कई कारण जान लीजिए 

सबसे पहले, 1979 में इस्लामी क्रांति की समाप्ति के बाद विदेशी निवेशकों ने देश से अपना ध्यान हटा लिया, जिससे यहां की मुद्रा कमजोर हो गई.

इसके अलावा ईरान के परमाणु कार्यक्रम और ईरान-इराक युद्ध की वजह से भी यहां की मुद्रा कमजोर हुई है. 

इस युद्ध की वजह से ईरान में वित्तीय संकट और अन्य राजनीतिक अशांति पैदा हो गई थी. 

ईरान पर इस समय पश्चिमी देशों ने कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, जिसका सीधा असर ईरान की मुद्रा पर पड़ रहा है.