क्या सच में लिपस्टिक बनाने के लिए होता है जानवरों के तेल का इस्तेमाल? जानें
लिपस्टिक महिलाओं के मेकअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे लगभग सभी महिलाएं उपयोग करती हैं.
लेकिन लिपस्टिक बनाने में जानवरों के तेल का इस्तेमाल होता है, इस पर सवाल उठते रहे हैं.
सच ये है कि कुछ लिपस्टिक में मछली के तेल का उपयोग किया जाता है, जैसे शार्क लिवर ऑयल (स्क्वेलीन) और मछली के पैमाने (गुआनिन).
ये मटेरियल होंठों को नमी और चमक देने के लिए काम आता है. हालांकि, अब इनका इस्तेमाल बहुत कम हो गया है.
आजकल ज्यादातर लिपस्टिक कंपनियां पौधों और सब्जियों से तेल का उपयोग करती हैं, जिससे प्राकृतिक और वैगन कॉस्मेटिक्स की ओर ट्रेंड बढ़ा है.
पहले जानवरों के शरीर के अंगों का भी लिपस्टिक बनाने में उपयोग होता था, लेकिन अब ये प्रचलन में नहीं है. बहुत सी कंपनियां अब प्राकृतिक सामग्री का ही इस्तेमाल करती हैं.
इसलिए ये कहना सही है कि पहले लिपस्टिक बनाने में जानवरों के तेल का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब ये घटकर बहुत कम हो चुका है और प्राकृतिक उत्पादों का चलन बढ़ गया है.