क्या आईफोन से ज्यादा महंगी बुक होती है कैब? यहां जान लीजिए इसके पीछे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर इन दिनों एंड्रॉयड और आईफोन के बीच एक नई चर्चा चल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि-
-आईफोन से कैब बुक करने पर ज्यादा चार्ज लिया जाता है, जबकि एंड्रॉयड यूजर्स को कम कीमत चुकानी पड़ती है.
कुछ यूजर्स ने एक ही लोकेशन और समय पर एंड्रॉयड और आईफोन से कैब बुक करके इसकी जांच की.
कुछ ने पाया कि दोनों फोनों से कैब की कीमत एक जैसी थी, जबकि कुछ को आईफोन से बुकिंग में ज्यादा चार्ज दिखाई दिया.
इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे स्मार्टफोन का मॉडल, बैलेंस का माइनस में होना या रियल टाइम कैब डिमांड और ट्रैफिक.
उबर कंपनी ने इस बारे में Explanation देते हुए कहा कि कैब के चार्जेस में भिन्नता पिकअप प्वाइंट, ड्रॉप लोकेशन और एस्टिमेटेड टाइम ऑफ एराइवल (ETA) की वजह से हो सकती है.
कंपनी ने यह भी साफ किया कि राइडर के फोन के मॉडल के आधार पर किराए में कोई फर्क नहीं आता.
कंपनी के मुताबिक, कैब की कीमत एस्टिमेटेड दूरी और ट्रिप के समय पर आधारित होती है और ट्रैफिक या डिमांड के अनुसार किराए में बदलाव हो सकता है.