यहां मिलती है 24 कैरेट गोल्ड वाली कॉफी? कीमत जान ग्राहक ने किया ये काम
यूं तो कई महंगी कॉफी मार्केट में उपलब्ध हैं, पर क्या आप जानते हैं कि एक होटल में 24 कैरेट गोल्ड से बनी कॉफी भी मिलती है?
एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 24 कैरेट गोल्ड से बनी कॉफी पीता नजर आ रहा है.
जब आप इस कॉफी की कीमत के बारे में सुनेंगे, तो आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि 1 कप की कीमत, हजारों में है.
कॉफी पीकर शख्स का एक ही रिएक्शन था, जो शायद किसी भी व्यक्ति का होगा- मेरे पैसे लौटाओ!
इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैरी जैगार्ड ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दुबई में हैं, और सोने से बनी कॉफी पीने की बात कर रहे हैं.
वो दुबई के एक 7 स्टार होटल में हैं. यहां जाकर वो 24 कैरेट गोल्ड वाली कॉफी पीते हैं. कॉफी का नाम है गोल्ड कैपेचीनो.
वो वेट्रेस से इसे लाने को बोलते हैं. वो पूछते हैं कि क्या वो असली सोना है, तो वो बोलती है कि 24 कैरेट गोल्ड है!
शख्स मजाक में बोलता है कि वो उसे बाहर ले जाएगा और बेचकर पैसे कमा लेगा. वो वेट्रेस से पूछता है कि वो कहां की है, तो वो बताती है कि वो इंडोनेशिया से है.
फिर उसके पास कॉफी आती है जो दिखने में काफी अलग नजर आ रही है. वो बताता है कि उस कॉफी की कीमत 400 AED या $110 है जो भारतीय मुद्रा में 9 हजार रुपये के बराबर है.