क्या भारतीयों पर हमले कर रहा Israel? नेतन्याहू ने कही ये बात
इजरायल और हमास के बीच छह महीने से जंग छिड़ी हुई है.
इस युद्ध में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
लाखों लोग बेघर हो गए हैं. ये लोग शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर हैं.
बताया जा रहा है कि वर्ल्ड सेंट्रल किचन के छह अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मी युद्धग्रस्त गाजा क्षेत्र में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए स्वेच्छा से काम कर रहे थे.
इजरायली सेना युद्ध विराम की घोषणा करने से मना कर रही है, जबकि तमाम देश कोशिश कर रहे हैं कि हमास और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध खत्म हो जाए.
गाजा पट्टी में हालात काफी बिगड़ चुके हैं. लोग भूखे मर रहे हैं और हर तरफ श्मशान जैसा मंजर दिखाई देता है.
अब कहा जा रहा है इजरायली सेना गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने वालों को भी निशाना बना रही है.
बीते दिन यानी कि मंगलवार को एक हमले में वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात लोगों की इजरायली हमले में मौत हो गई. जिसमें एक भारतीय मूल की महिला भी शामिल है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी स्वीकार किया कि ये हमला इजराइली बलों द्वारा किया गया था.