क्या ईरान भी बनेगा गाजा की तरह कब्रिस्तान? नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयम बरतने की अपील को खारिज करते हुए कहा कि उनका देश यह तय करेगा कि इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान के बड़े हवाई हमले का जवाब कैसे दिया जाए.
इजरायल ने ईरान के हमले का जवाब देने का संकल्प लिया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह जवाब कब और कैसे दिया जाएगा.
पिछले साल अक्टूबर में गाजा पट्टी पर शासन कर रहे हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी
नेतन्याहू ने बुधवार को अपनी कैबिनेट की बैठक में कहा, "मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, हम अपने निर्णय स्वयं लेंगे.
इजरायल अपनी रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगा.
ईरान की ओर से किए गए हमले के बाद से इजरायल के सहयोगी देश इजरायल से अपील कर रहे हैं कि वह ऐसी किसी भी प्रतिक्रिया से दूर रहे जो संघर्ष को और बढ़ा सकती है.
ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने भी यही अपील बुधवार को अपनी-अपनी इजरायल यात्रा के दौरान दोहराई.
ईरान ने 13 अप्रैल को अचानक से इजरायल पर 300 ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला कर दिया था.
हालांकि इजरायल ने दावा किया था कि उन्होंने ज्यादातर हमलों को सहयोगी देशों के साथ मिलकर नाकाम कर दिया था.