क्या सही में 10 रुपये में मिल जाता है JNU के हॉस्टल का कमरा? फीस के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप

देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी

ये जगह पढ़ाई के साथ ही बहुत ही कम पैसों में मिलने वाली हॉस्टल व मेस सुविधाओं के लिए भी फेमस है इसी वजह से स्टूडेंट्स प्रवेश लेने के लिए उतावले रहते हैं

कैम्पस के साथ ही यहां की लाइब्रेरी भी बहुत प्रसिद्ध है. आज जानते हैं, जेएनयू की एडमिशन प्रक्रिया और हॉस्टल फीस के बारे में

इस साल के एडमिशन के लिए लास्ट डेट निकल चुकी है पर मोटे तौर पर ये समझ लें कि जेएनयू में एडमिशन सीयूईटी स्कोर के माध्यम से होगा

आपको जिस क्लास में एडमिशन चाहिए उसके लिए फॉर्म भरें स्कोर और उपलब्ध सीट साथ ही आने वाले कुल आवेदनों के आधार पर कुछ समय में मेरिट लिस्ट रिलीज की जाएगी

वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन हो जाता है, वे फीस भरकर आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं

एडमिशन के लिए कई मेरिट लिस्ट रिलीज होंगी आप देख सकते हैं कि अंत तक आपका नाम सूची में है या नहीं नाम होने पर फीस जमा करने, डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने जैसे दूसरे काम कर सकते हैं

अगर आपको जेएनयू के हॉस्टल की सुविधा चाहिए तो समय से आवेदन कर दें. ये एडमिशन के भी पहले शुरू हो जाती है

हॉस्टल में एडमिशन के लिए फीस 5 रुपये है. सिक्योरिटी 50 रुपये, मेस सिक्योरिटी 750 रुपये है

यहां कुल 18 हॉस्टल हैं जिनमें से 10 लड़कों के लिए और 8 लड़कियों के लिए हैं. लड़कियों का एक हॉस्टल मैरिड वुमेन के लिए है