क्या फिलिस्तीन को धोखा दे रहा पाकिस्तान? इजरायल को हथियार सप्लाई करने का आरोप, रिपोर्ट में दावा

इजरायल और हमास के बीच बीते 50 दिनों से घमासान जंग जारी है. इस दौरान कई देशों ने फिलिस्तीन और इजरायल को अपना-अपना समर्थन दिया है

इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है पाकिस्तान इजरायल को 155 मिमी के गोले की सप्लाई कर रहा है.

पीपुल टॉक नामक अकाउंट ने फ्लाइट-ट्रैकर डेटा का हवाला देते हुए दावा किया कि ब्रिटिश एयरफोर्स का प्लेन बहरीन से पाकिस्तान के रावलपिंडी में नूर खान बेस तक उड़ान भरता है.

इसके बाद वो ओमान के रास्ते साइप्रस में एक सहयोगी बेस तक पहुंचता है.

हमास के साथ युद्ध के बीच साइप्रस में ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स का अक्रोटिरी बेस मौजूद  है

जो इजरायल को गोला-बारूद की सप्लाई करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य केंद्र के रूप में उभरा है.

पाकिस्तान दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है जो इजरायल को मान्यता नहीं देता है.

1947 में अपनी स्थापना के समय पाकिस्तान ने फिलिस्तीन के लिए संयुक्त राष्ट्र विभाजन योजना के विरुद्ध मतदान किया.

पाकिस्तानी पासपोर्ट के बैकपेज पर एक चेतावनी नोट लिखा होता है कि ये पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है.