इजरायल को फूटी आंख पसंद नहीं करने वाला पाकिस्तान देगा उसको मान्यता? किसने किया ये सनसनीखेज दावा

भारत के अलावा एक मुल्क ऐसा भी है, जिसे लेकर पाकिस्तान के दिल में बहुत ही ज्यादा नफरत भरी है.

इजरायल से नफरत ऐसी है कि पाकिस्तान ने सात दशक से उसे मान्यता नहीं दी हुई है.

अब हालात बदल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह दिन दूर नहीं है, जब पाकिस्तान भी इजरायल को मान्यता दे दे.

पिछले कुछ सालों में अब्राहम अकॉर्ड के जरिए उन खाड़ी मुल्कों ने भी इजरायल के साथ संबंध स्थापित किए हैं, जो उसे कभी अपना दुश्मन मानते थे.

मगर पाकिस्तान इजरायल को किसी समझौते के तहत मान्यता नहीं देने वाला है, बल्कि उस पर दबाव डलवाकर ऐसा किया जाएगा. ऐसा कहना एक पाकिस्तानी नेता का.

फजलुर रहमान ने शनिवार (9 दिसंबर) को दावा किया कि वो दिन दूर नहीं, जब पाकिस्तान को इजरायल को मान्यता देने के लिए मजबूर होना पड़े.

उनका कहना है कि इसकी वजह आर्थिक दबाव होंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान बुरी तरह से आर्थिक परेशानियों में लिपटा हुआ है.

पाकिस्तान इजरायल को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है.

उसका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत नियमों और 1967 से पहले की सीमाओं के आधार पर फिलिस्तान को एक देश बनना चाहिए.