आज अक्षय तृतीया पर बैंक खुला या बंद? जानें इस महीने किस-किस दिन है छुट्टियां
आज यानी 10 मई को अक्षय तृतीया है. आज के दिन भारत में हर जगह ये त्यौहार मनाया जा रहा है
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 2024 के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, आज के दिन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे
बल्कि आज ही नहीं आज से लगातार बैंक तीन दिन के लिए बंद रहने वाले हैं.
11 मई को महीने का दूसरा शनिवार है तो इस वजह से बैंक में कामकाज नहीं होगा. वहीं, देश भर में हर रविवार को बैंक बंद रहता है.
यही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 13 मई को भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे.
RBI के अनुसार, मई में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें नेशनल हॉलिडे के साथ-साथ अलग अलग राज्यों में होने वाली बैंकों की छुट्टियां भी शामिल हैं.
1 मई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 12 मई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
13 मई 2024 लोकसभा चुनाव के कारण श्रीनगर समेत अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
16 मई 2024: राज्य दिवस की छुट्टी के चलते गंगटोक में सभी बैंक बंद रहेंगे. 19 मई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
20 मई 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे. 25 मई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
23 मई 2024: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल, कानपुर,
देहरादून, रायपुर, रांची,आइजोल, ईटानगर, नागपुर, बेलारपुर, अगरतला, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.