हाल ही में गर्भ निरोधक के लिए उपयोग में होने वाले कंडोम को लेकर बवाल मचा है
कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि भारत में कंडोम की किल्लत होने वाली है
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसका प्रभाव परिवार नियोजन कार्यक्रम पर भी पड़ेगा
इसके पीछे केंद्रीय खरीद एजेंसी, सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसइटी (CMSS) का समय पर गर्भ निरोधकों की आपूर्ति करने में विफल होना बताया जा रहा है
रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि अखिल भारतीय कंडोम निर्माता संघ जिसमें 'निरोध' कंडोम बनाने वाली कंपनी भी शामिल है, ने सरकार को इस बात से अवगत कराया था
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तरह की रिपोर्टों को गलत और लोगों के बीच भ्रम फैलाने वाला बताया है
मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सरकार के पास राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्भ निरोधकों का स्टॉक है
बता दें कि CMSS क स्वायत्त निकाय है जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आता है
यह हेल्थ मिनिस्ट्री के चलने वाले कार्यक्रमों के लिए दवाएं और चिकित्सा सामानों को खरीदता है