ये है दुनिया का आखिरी कोना? यहां पहुंचना है नामुमकिन...
अर्जेंटीना के सबसे दक्षिणी छोर पर मौजूद कोने को विश्व का अंत कहा जाता है.
यही कारण है कि इस जगह पर हर किसी का पहुंचना बहुत मुश्किल है.
उशुवाया शहर टिएरा डेल फ्यूगो द्वीप में मौजूद है, जो पेसिफिक और अटलांटिक समुद्र के घिरा हुआ है.
इसके अलावा ये अर्जेन्टिना का ये एकलौता शहर है जो ऐन्डीज़ पर्वत शृंखला के पीछे बसा हुआ है.
आपको बता दें कि यह द्वीप 23 किलोमीटर वर्ग में ही फैला हुआ है और यहां की आबादी 82,615 ही है.
इसके साथ ही ये शहर पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस जगह पर लोग घूमने भी आते हैं.
खास बात तो ये है कि यहां समुद्र किनारे सैकड़ों पेंगुइन रहते हैं, जो टूरिस्ट के आस-पास ही घूमते रहते हैं.
यहां हाइकिंग, डाइविंग, हॉर्स राइडिंग और क्लाइम्बिंग आदि सब कुछ होता है.