मिल गया पृथ्वी का 8वां महाद्वीप, जानिए कैसा है Zealandia?

विज्ञान के अनुसार पृथ्वी पर 7 महाद्वीप अस्तित्व में हैं, जिनमें से 5 पर लोग रहते हैं.

हालांकि अब वैज्ञानिकों का दावा है कि पृथ्वी पर 7 नहीं बल्कि 8 महाद्वीप हैं...और वो 8वां महाद्वीप है- Zealandia

वैज्ञानिकों के मुताबिक, Zealandia एक ऐसा महाद्वीप है जिसका 94% हिस्सा पानी में डूबा है. और मात्र 6% हिस्से पर ही जमीन है. 

Zealandia यानी जीलैंडिया देखने में न्यूजीलैंड जैसा लगता है. इस महाद्वीप के बारे में यहां हम और बातें बताते हैं..आगे चलिए..

वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि ये 8वां महाद्वीप 49 लाख स्कॉयर किमी में फैला हुआ है. जबकि इसके अस्तित्व को लेकर वैज्ञानिक कहते हैं कि ये करीब 55 करोड़ साल पहले बना होगा.

ये महाद्वीप इतना बड़ा है कि इसमें छोटे-छोटे कई देश समा जाएंगे.

इस महाद्वीप को जो चीज सबसे खास बनाती है, वो है इसके पास बेसमेंट, बेसिन और वॉल्केनिक रॉक का होना. ये तीनों चीज पृथ्वी के और किसी महाद्वीप के पास नहीं हैं.

यह 375 साल के लंबे इंतजार के बाद हुआ है, जब वैज्ञानिकों को धरती का 8वां महाद्वीप जीलैंडिया मिला है.

इस महाद्वीप के बारे में कहते हैं कि ये हमेशा से छिपा हुआ था. साल 2017 तक तो इसके बारे में किसी को कुछ पता भी नहीं था.