बड़ा खुलासा! संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के नीचे हमास ने बना रखी थी सुरंग
इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों से जारी युद्ध के बीच एक नए सुरंग को खोजने की जानकारी दी है.
इजरायली सेना ने कहा है कि उसने यूएनआरडब्ल्यूए स्कूल के नीचे एक सुरंग की खोज की है.
उधर दूसरी ओर इजराइल द्वारा दक्षिणी गाजा के शहर राफा में शनिवार को किए गए ताजा हवाई हमले में करीब 31 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
बीते साल शुरू हुए इजरायल और हमास युद्ध के बाद गजा की 23 लाख आबादी में से आधे से अधिक लोगों को मिस्र की सीमा की ओर विस्थापित होना पड़ा है.
इजरायल-हमास युद्ध बीते साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुआ था, जिसमें हमास के आतंकवादियों ने करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी.
इसके अलावा हमास के आतंकियों ने लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया था और उसे अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे.
हमास ने अब भी 130 से अधिक बंधकों को अपने पास रखा हुआ है, जिनमें से करीब 30 के मारे जाने को सूचना है.
इजरायली सेना ने जानकारी दी है उसके सुरक्षा बलों ने सैकड़ों मीटर लंबे और आंशिक रूप से यूएनआरडब्ल्यूए के गाजा मुख्यालय के नीचे एक सुरंग नेटवर्क को खोजा है.
शनिवार को लेबनान की दक्षिणी सीमा के लगभग 60 किमी अंदर किए गए एक इजरायली हमले में हमास के करीबी एक फिलिस्तीनी व्यक्ति को निशाना बनाया गया था, लेकिन वह बच गया.