पूरी दुनिया में 1900 में थे 20 करोड़ मुस्लिम, कैसे 10 गुना बढ़कर अब 200 करोड़ हो गए?

क्या आपको पता है कि 1900 ई. में पूरी दुनिया में कितने मुस्लिम थे? और अब उनकी आबादी कितनी हो गई है?

यहां आज जानेंगे कि मुस्लिम आबादी कैसे तेजी से बढ़ी और महज 123 साल में ही मुसलमान कैसे 10 गुना बढ़ गए

TRT WORLD की रिपोर्ट के मुताबिक, 1900 ई. में पूरी दुनिया में मुस्लिमों की आबादी लगभग 20 करोड़ थी

1900 में, ईसाई वैश्विक आबादी के 34% थे, जबकि मुस्लिमों का प्रतिशत दुनिया भर के सभी धर्मों में से महज 12% था

19वीं और 20वीं सदी के दरम्‍यान मुस्लिमों की आबादी भारतीय उपमहाद्वीप और अन्‍य दक्षिण एशियाई मुल्‍कों में तेजी से बढ़ी

20वीं शताब्दी की शुरुआत में, ईसाई मजहब के अनुयायियों की संख्या सबसे अधिक थी, जिनकी संख्या लगभग 560 मिलियन थी

पूरी दुनिया में मुस्लिमों की आबादी 1900 तक हिंदुओं से अधिक न थी, बल्कि तब हिंदू-मुसलमान लगभग बराबर थे

अरब के खलीफाओं, सूफी-संतों और इस्‍ल‍ामिकआक्रांताओं ने भारतीय उपमहाद्वीप व अन्‍य दक्षिण एशियाई मुल्‍कों में इस्‍लाम को फैलाया

मुल्‍ले-मौलवियों ने मुस्लिम महिलाओं-पुरुषों को ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने की तालीम दी, इससे आबादी तेजी से बढ़ी

1900 में जहां 20 करोड़ मुस्लिम थे, वो सन् 2000 तक बढ़कर 1.2 अरब हो गए...यानी 5 गुना का इजाफा हुआ.

2023 की शुरुआत में कई इस्‍लामिक संस्‍थाओं ने दावा किया- दुनिया में अब 200 करोड़ मुसलमान हैं