युद्धविराम की बातचीत के बीच इजरायल ने दिया गाजा को धोखा! कर दी ये गलती

युद्धविराम वार्ता शुरू होते ही गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

सोमवार को जब हमास नेता नए दौर की संघर्षविराम वार्ता के लिए काहिरा गए तो इजरायली हवाई हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए.

इनमें से आधे से अधिक दक्षिणी गाजा शहर राफा में मारे गए. फिलहाल विदेशी नेताओं ने इजरायल से आक्रमण न करने का आग्रह किया है.

रायटर के मुताबिक, राफा पर हमले के कुछ घंटों बाद हमास प्रतिनिधिमंडल काहिरा से दोहा के लिए रवाना हो गया.

ये प्रतिनिधिमंडल युद्धविराम प्रस्ताव पर लिखित जवाब के साथ लौटेंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास से गाजा युद्ध में संघर्ष विराम और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह

द्वारा रखे गए इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए उदारता दिखाने को कहा है.

एंटनी ब्लिंकन ने इजरायली प्रस्ताव को स्वीकार करने का आग्रह किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने गाजा में युद्धविराम और सेना बढ़ाने के खतरों को देखते हुए फोन पर बातचीत की.