इजराइल ने ईरान को दिया मुंहतोड़ जवाब, परमाणु हमले के लिए बनाया ये प्लान 

ईरान, इजरायल के हमले के बाद से अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करने में लग गया है.

साथ ही इजरायल ईंट का जवाब पत्थर से देने की भी तैयारी कर रहा है.

इजरायल ने अपने फाइटर जेट एफ-16 में ऐसे बदलाव किए हैं जिससे उसके ईधन की क्षमता 50 फीसदी तक बढ़ गई है.

दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान के इस्फ़हान शहर पर हमला किया है. ईरान ने इस हमले में किसी भी प्रकार की क्षति होने के दावों को नकार दिया था.

लेकिन अब इजरायल ईरान पर विनाशकारी हमला करने की सोच चुका है.

इजराइल अपनी रक्षा प्रणाली को इस हिसाब से मजबूत कर रहा है कि वे इजराइल का ज्यादा से ज्यादा नुकसान कर सके.

इजराइल ने अपने F-16 में अपग्रेडेशन करके उसकी ईधन क्षमता को दो गुनी कर लिया है और उसको परमाणु हथियारों को लंबी दूरी तक ले जाने के काबिल बना लिया है.

इजराइल से ईरान की दूरी करीब 2 हजार किमी है, यहां कोई भी हमला करने के लिए इजराइल को लंबी दूरी के मिसाइल और प्लेन की जरूरत होगी.

इजराइल ने अपने इस नए परमाणु हथियार का नाम तूफान दिया है. ये F-16 प्लेन परमाणु बम लेकर सीधे इजराइल से ईरान के आसमान तक उड़ान भर सकता है.