Isreal Gaza War: क्या इजरायल के हाइफा शहर पर हमला करेगा ईरान? आज दे दी बड़ी धमकी

इजरायल-फिलिस्‍तीन संघर्ष के बीच एक मुस्लिम देश के मिलिट्री चीफ ने इजरायली शहर पर हमले की धमकी दी है

ईरान के मिलिट्री कमांडर ने आज Isreal को चेतावनी भरे लहजे में कहा- हाइफा शहर हमारे टारगेट पर है, हम बेझिझक मिसाइल दाग देंगे

ईरान के डिप्टी मिलिट्री चीफ अली फदावी ने कहा- हम Isreal पर मिसाइल हमला करने में संकोच नहीं करेंगे, इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं होगी

‘यरूशलम पोस्ट’ के मुताबिक, ईरान में IRGC के डिप्टी चीफ अली फदावी ने स्टूडेंट्स से बातचीत में यह लफ्ज कहे.

इस सवाल पर कि क्या ईरान सरकार और फौज Isreal के खिलाफ कोई डायरेक्ट एक्शन लेने के लिए तैयार है? फदावी बोला- ऑर्डर मिला तो हम नहीं रुकेंगे

फदावी ने Isreal को जंग के गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी. कहा- इजरायल बड़ा जुल्‍मी है, वो अभी और भुगतेगा

फदावी ने यहां तक कहा कि- इजरायल का नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा, कुछ वक्‍त का और इंतजार करिए. 

अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, Isreal पर हमले की प्लानिंग में ईरानी मिलिट्री ने Hamas की मदद की थी

इजरायल पर 7 अक्‍टूबर को हमास के हमले के बाद ईरान में जश्‍न मना था. संसद में हमास के सपोर्ट में खूब नारेबाजी हुई थी.