Israel Hamar War: Gaza पर मंडराए US Drone, हमास की टूटी कमर
इजरायल की सेना हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आरपार की लड़ाई में लगी है.
इजरायली सेना ने गाजा सिटी को घेर लिया है और सुरंगों में बैठे हमास के आतंकियों को खत्म करने में जुटी है.
इसी बीच अमेरिका के भी टोही ड्रोन गाजा में उड़ान भरते नजर आए.
अमेरिका ने अपने नागरिकों की जानकारी लेने के लिए ये ड्रोन उड़ाए हैं. इजरायल पर हमले के बाद हमास ने कई अमेरिकी नागरिकों को भी बंधक बना लिया था.
अमेरिका अधिकारियों का कहना है कि उनके 10 नागरिक लापता हैं. संभव है कि हमास के आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाया हो और सुरंगों में रखा हो.
इजरायल ने गुरुवार को ही गाजा शहर को चारों ओर से घेर लिया है और हमास के आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने में लगा है.
इजरायल ने गाजा शहर के चारों ओर टैंक तैनात कर दिए हैं. इजरायली सैनिक हमास की कमर तोड़ देना चाहते हैं.
इजरायल ने साफ कह दिया है कि युद्ध विराम का मतलब उसकी हार होगी. ऐसे में वह युद्ध विराम करने के पक्ष में नहीं है.
इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक महीना पूरा होने वाला है. अब तक इस युद्ध में गाजा के 9 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं.