Israel और Hamas की जंग छिड़े एक महीने से ज्यादा हो चुका है, इसमें दोनों तरफ के हजारों लोग मारे गए हैं
पश्चिम एशिया में Hamas एक फिलिस्तीनी आतंकी संगठन है, जिसने 7 अक्टूबर को Israel पर भीषण हमला किया था
हमास ने इजरायल में हमला करके सैकड़ों नागरिकों को बंधक बनाया था और 1 हजार से ज्यादा लोगों को बेरहमी से मारा था
इजरायल ने हमास के विरुद्ध जंग छेड़ दी, IDF अब गाजा में घुसकर हमास के ठिकाने तबाह कर रही है
इजरायल ने Hamas के 600 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं और हजारों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है
इजराइली सेना के ताबड़तोड़ हमलों से Hamas सिहर उठा है, और अब जंग में पीछे हटने लगा है
एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अब Hamas सीजफायर के लिए तैयार है, उसका कहना है- इजरायल अपने हमले रोके
न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने Qatar के अफसरों के हवाले से दावा किया है कि Hamas सीजफायर के लिए राजी है
हमास 50 बंधक भी रिहा करने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन बदले में वो चाहता है कि इजरायली सेना 3 दिन हमले न करे
इजरायली सेना ने बताया है कि उसे Gaza के गवर्नर हाउस के अंदर से Hamas का सामान और हथियार मिले हैं