Israel Hamas War: गाजा पर हमले से भड़का ये मुल्क, इजरायल से तोड़े सारे रिश्ते

इजरायल हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है और इजरायली सेना लगातार हमास पर बम बरसा रही है.

इजरायली सेना के हमलों के चलते गाजा तबाही की कगार पर है.

गाजा पर मची इस तबाही के बीच बोलीविया अब इजरायली सेना पर भड़क गया है.

ऐसे में इजरायल की निंदा करते हुए बोलीविया ने मुल्क से अपने सारे कूटनीतिक संबंध तोड़ दिए हैं.

बोलीविया के उप विदेश मामलों के मंत्री फ्रेडी ममानी ने कहा है कि गाजा पर जारी हमलों के चलते यह फैसला लिया गया है.

बोलीविया के मंत्री नेला प्रादा ने कहा कि हम चाहते हैं इजरायल तुरंत गाजा पट्टी पर जारी हमलों को रोके

बोलीविया ने गाजा पट्टी में पीड़ितों के लिए मानवीय मदद पहुंचाने का भी ऐलान किया है.

बोलीविया का कहना है कि इस युद्ध के कारण हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.