Israel Hamas War: 300 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा इजरायल, हो गई डील!
इजरायल हमास युद्ध के दौरान मानवीय संघर्ष भी जारी है.
युद्ध रोकने को लेकर लगातार दुनिया के कई देश दोनों को सलाहें दे रहे हैं.
इस बीच दोनों के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर एक अहम डील हो गई है.
इसके तहत हमास 240 में से 50 लोगों को रिहा करने पर राजी हुआ है.
दूसरी ओर फिलिस्तीन भी 300 लोगों को छोड़ने पर राजी हुआ है.
इन 300 में से 287 लोग 18 वर्ष से कम उम्र के हैं इन्हें दंगा करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.
इस डील को लेकर इजरायल की वॉर कैबिनेट में शामिल अधिकारियों ने6 घंटे की मीटिंग की थी, जिसके बाद इस मुद्दे पर सहमति बनी है.
कतर मिस्र अमेरिका के प्रयासों के चलते इस समझौते को मंजूरी दे दी गई है.