भारत से छह हज़ार श्रमिक अप्रैल-मई में पहुंचेंगे इजरायल
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच 6 हजार भारतीय अप्रैल-मई के दौरान इजरायल जाने वाले हैं.
दरअसल, हमास संग जंग के बीच इजराइल के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में श्रमिकों की कमी हो गई है.
इजरायली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन श्रमिकों को एयर शटल के माध्यम से लाया जाएगा.
बयान में कहा गया कि चार्टर उड़ानों पर सब्सिडी के बाद 'एयर शटल' से अप्रैल और मई के दौरान भारत से 6000 से ज्यादा श्रमिकों को लाने पर लगभग एक सप्ताह पहले सहमति बनी थी
दोनों देशों के गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (G2G) समझौते के तहत भारत से श्रमिकों को इजरायल ले जाया जा रहा है.
पिछले छह महीने से इजरायल और हमास का युद्ध चल रहा है. अभी भी इसमें शांति की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.
इजरायल में काम करने वाले श्रमिकों में से लगभग 80,000 मूल रूप से वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनी थे. अतिरिक्त 17,000 गाजा पट्टी से आए थे.
हालांकि अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद उनमें से ज्यादातर के परमिट रद्द कर दिए गए. इससे देश में श्रमिकों की भारी कमी हो गई.
भारत और इजरायल के बीच मजदूरों से जुड़ा समझौता हुआ है, जिसके तहत पिछले मंगलवार को 64 निर्माण श्रमिक इजरायल पहुंचे.
अगले कुछ सप्ताह में अप्रैल के मध्य तक कुल 850 और श्रमिकों के आने की उम्मीद है.