इजरायल और हमास के बीच जंग को लेकर अधिकांश मुस्लिम देश अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. 

कई मुस्लिम देश इजरायल से संबंध तोड़ रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं.

इस बीच सऊदी अरब से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है.

सऊदी ने इजरायल के साथ सभी तरह के संबंधों को खत्म करने को लेकर पेश किए गए एक प्रस्ताव को पास होने से रोक दिया है.

सऊदी-UAE समेत 7 देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. इजरायल के पूर्ण बहिष्कार का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका.

इस प्रस्ताव में कहा गया कि इजरायल के साथ इस्लामिक देश सभी तरह के राजनयिक और आर्थिक संबंध खत्म कर लें.

साथ ही इजरायली उड़ानों को अरब हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने दें.

इसके अलावा, तेल उत्पादक मुस्लिम देश गाजा में युद्धविराम के लिए इजरायल को धमकी दें.

इसके मुताबिक, अगर इजरायल युद्धविराम नहीं करता तो उसे तेल की आपूर्ति रोक दी जाएगी.

इस प्रस्ताव को सऊदी अरब, UAE, जॉर्डन, मिस्र, बहरीन, सूडान, मोरक्को, मॉरिटानिया और जिबूती ने खारिज कर दिया.