इस मुस्लिम लड़की ने मचाया अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हंगामा, कर डाला यह काम

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने हर साल होने वाली ग्रेजुएशन स्पीच को इस साल कैंसिल कर दिया है. 

स्पीच रद्द करने के पीछे की वजह इजराइल हमास विवाद बताया जा रहा है.  सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों का इसको लेकर विवाद हो चुका है.

वेलेडिक्टोरियन के रूप में असना तबस्सुम को दो सैल्यूटेटर्स के साथ करीब 65 हजार लोगों के सामने स्पीच देनी थी.

लेकिन आखिरी वक्त में यूनिवर्सिटी की और से एक नोटिस जारी कर कहा गया कि इस साल का इवेंट ग्रेजुएशन स्पीच के बिना ही पूरा होगा.

बता दें कि असना तबस्सुम हमास गाजा विवाद पर खुले तौर पर फिलिस्तीन का समर्थन करती आई हैं. 

वहीं सोशल मीडिया पोस्ट पर कई इजराइल समर्थकों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

मुस्लिम छात्रा ने क्या कहा? स्पीच देने से रोके जाने के बाद तबस्सुम ने कहा, “इस फैसले से बेहद निराश हूं कि यूनिवर्सिटी को इस्लामोफोबिया के आगे झुकना पड़ रहा है. 

तबस्सुम ने कहा कि- फिलिस्तीन विरोधी अभियान का मकसद मेरी आवाज को चुप कराना है.” 

रिपोर्ट के मुताबिक तबस्सुम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लिंक है, जो फिलिस्तीन समर्थक पेज पर ले जाता है. जहां फिलिस्तीनी राज्य की मांग और इजराइल के कब्जे से मुक्ति पाने वाली बातें लिखी हैं.

कौन है असना तबस्सुम? असना तबस्सुम दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की एक मुस्लिम छात्रा हैं. वे मूल रूप से दक्षिण एशिया से ताल्लुक रखती हैं और अमेरिकी नागरिक हैं.