क्‍या आप जानते हैं कि Israel की सेना को America से कितनी फंडिंग मिलती है? 

इन दिनों इजरायल फिलिस्‍तीनी आतंकी समूह हमास, हिज्बुल्लाह और यमन के हूती विद्रोहियों से लड़ाई लड़ रहा है.

हमास ने 7 अक्‍टूबर की सुबह इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागकर बड़ा आतंकी हमला किया था, सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था

इजरायल ने Hamas के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और पिछले 16 दिन से वहां मारामारी मची हुई है 

मुस्लिम देश Israel के खिलाफ हमास को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं America इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

America ने Israel को सैन्‍य सहयोग देने के साथ ही मेडिकल सपोर्ट और फंडिंग की व्‍यवस्‍था भी की है

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने अपनी संसद में इजरायल के लिए अरबों डॉलर का बजट मुहैया कराने को कहा है

अमेरिका ने बीते कुछ सालों में इजरायली सेना को दुनिया की सबसे उन्नत सेनाओं में ला खड़ा किया है

अमेरिका ने साल 2022 में Israel को 4.8 अरब डॉलर की मदद दी थी, 2023 में वो अब तक 3.8 अरब डॉलर दे चुका है

AL Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1946 और 2023 के बीच इजरायल को अमेरिका से 263 अरब डॉलर की राशि मिल चुकी है