Israel Hamas War: बहरीन ने तोड़े इजरायल से रिश्ते, क्या अरब देश भी देंगे झटका?
गाजा पर हो रहे हमलों के विरोध में जॉर्डन ने इजरायल से अपने संबंध तोड़ने का ऐलान कर लिया है.
जॉर्डन ने अपना राजदूत बुला लिया है. वहीं इसके बाद एक और देश ने इजरायल से संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है.
बहरीन ने इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.
एक बयान के मुताबिक, इजरायली एम्बेसडर ईटन नाएह भी देश छोड़ रहे हैं.
बहरीन ने इजरायल के साथ अपने आर्थिक रिश्ते भी तोड़ लिए हैं.
बता दें कि अगस्त 2020 में ही बहरीन और इजरायल ने एक डील के तहत रिश्ते बहाल किए थे.
वहीं जॉर्डन और बहरीन के इस कदम के बाद अरब देशों पर नजरें हैं.
क्या वे जॉर्डन और बहरीन की राह पर चलते हुए इजरायल को झटका देंगे?
हालांकि, इजरायल ने कहा है कि बहरीन के इस कदम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.