Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग पर क्या बोले बराक ओबामा? फिलिस्तीन का कैसे किया सपोर्ट?

Israel और Hamas की जंग के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का बयान आया है

Barack Obama ने करीब एक हजार शब्दों का एक लंबा बयान दिया, जिसमें वह इजरायल हमास जंग पर बोले

Israel के मिलिट्री एक्शन पर बराक ने कहा- 'गाजा में इजरायली कार्रवाई से कट्टरपंथ बढ़ेगा', इस बयान को मुस्लिमों के समर्थन में देखा जा रहा है.

हालांकि, बराक ओबामा ने हमास के हमले की भी निंदा की. उन्होंने कहा- Hamas ने मासूमों को मारा, Israel को अपनी रक्षा का अधिकार है.

ओबामा ने इजरायल को चेतावनी भी दी. कहा- गाजा में बड़ी आबादी के भोजन, पानी और बिजली की सप्लाई को बंद करना मानवीय संकट को और बढ़ाएगा.

ओबामा बोले- इजरायली एक्शन से फिलिस्तीन की आने वाली पीढ़ियां ज्यादा कट्टर होंगी और ग्लोबल लेवल पर Israel का सपोर्ट कम होगा

बता दें कि Israel ने 2014 में जब गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन किया था, तब Obama अमेरिकी राष्ट्रपति थे. उन्होंने तब इजरायली PM नेतन्याहू से ऐतराज जताया था.