संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 अक्टूबर को जॉर्डन द्वारा इजरायल और हमास के बीच तत्काल मानवीय संघर्ष विराम कराने का प्रस्ताव लाया गया
दुनियाभर के देशों ने उस प्रस्ताव पर Israel के खिलाफ या इजरायल के पक्ष में वोटिंग की, लेकिन India ने उस प्रस्ताव से दूरी बना ली
UN में लाए गए एक प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने के India के फैसले पर Israeli पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने टिप्पणी की है
Israeli पीएम benjamin netanyahu ने कहा कि मुझे अफसोस है कि India समेत कई मित्र देशों ने Hamas के हमलों की निंदा नहीं की
नेतन्याहू बोले- मुझे लगता है कि उस प्रस्ताव में गहरी खामियां थीं और मुझे खेद है कि हमारे कई मित्रों ने भी इस पर कुछ नहीं कहा
नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि Israel युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होगा, बोले- ऐसा करना आत्मसमर्पण करने जैसा है