Hamas से जंग लड़ रहा Israel भारत से क्‍यों खफा हो गया? UN में वोटिंग न करने पर नेतन्याहू ने क्या दिया बयान?

इजरायल पिछले 25 दिनों से Hamas से जंग लड़ रहा है, मुस्लिम देश इस जंग को रुकवाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 अक्टूबर को जॉर्डन द्वारा इजरायल और हमास के बीच तत्काल मानवीय संघर्ष विराम कराने का प्रस्‍ताव लाया गया

दुनियाभर के देशों ने उस प्रस्‍ताव पर Israel के खिलाफ या इजरायल के पक्ष में वोटिंग की, लेकिन India ने उस प्रस्‍ताव से दूरी बना ली

यानी भारत ने उस प्रस्‍ताव में न तो Israel की खिलाफत की और न ही पक्ष लिया, India के फैसले से इजरायल भौचक है

UN में लाए गए एक प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने के India के फैसले पर Israeli पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने टिप्पणी की है

नेतन्याहू ने कहा है कि कोई भी सभ्य देश जिसमें भारत भी शामिल है, Hamas की इस तरह की बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेगा

Israeli पीएम benjamin netanyahu ने कहा कि मुझे अफसोस है कि India समेत कई मित्र देशों ने Hamas के हमलों की निंदा नहीं की

नेतन्याहू बोले- मुझे लगता है कि उस प्रस्ताव में गहरी खामियां थीं और मुझे खेद है कि हमारे कई मित्रों ने भी इस पर कुछ नहीं कहा

नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि Israel युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होगा, बोले- ऐसा करना आत्मसमर्पण करने जैसा है