Israel Hamas Ceasefire Deal: जंग के 49 दिन बाद हमास ने छोड़े 25 बंधक, जानिए कैसे?

इजरायल-हमास की जंग अब Ceasefire समझौते के कारण थम गई है, एक और गुड न्‍यूज आई है

लगभग डेढ़ महीने बाद हमास ने अपनी कैद में रखे 13 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है

Hamas की कैद से छूटने वाले सभी बंधक मिस्र यानी कि Egypt के राफा बॉर्डर पर पहुंच गए हैं

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, Hamas ने अब तक कुल 25 बंधकों को छोड़ा है

Hamas ने थाईलैंड के भी 12 नागरिकों को छोड़ा है, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ये बताया

Hamas से बंधकों को वापस लाए जाने वाले ऑपरेशन को Israel ने 'हैवन्स डोर' नाम दिया है

इजरायली PM नेतन्याहू और रक्षामंत्री योव गैलेंट खुद इस पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं

बहरहाल, Israel और Hamas में 50 बंधकों को छोड़ने से जुड़ी डील हो पाई है

7 अक्‍टूबर को Hamas ने भीषण आतंकी हमला कर सैकड़ों विदेशियों को बंधक बनाया था

Hamas ने इजरायल पर हमला करके 1400 से ज्यादा लोगों को मार दिया था

Israel ने Hamas पर काउंटर अटैक किया, जिसमें 13 हजार को मौत के घाट उतार दिया

Hamas की कैद में 240 लोग हैं, जिन्‍हें पिछले 48 दिनों से छुड़ाने की कोशिश हो रही थी