Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को 6 महीने पूरे, 35 हजार से ज्यादा मौतें, 10 लाख आबादी विस्थापित, हजारों घर-मकान हुए तबाह

पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास की लड़ाई को शुरू हुए 6 महीने पूरे हो गए हैं

अब से 6 महीने पहले यानी कि 7 अक्टूबर 2023 को आतंकी संगठन Hamas के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर हमला किया था

Hamas के क्रूर-बेरहम आक्रांताओं ने इजरायली सरजमीं पर पहुंचकर 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और सैकड़ों को बंदी भी बना लिया था

Hamas के जवाब में फिलिस्तीन की गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकानों पर इजरायल ने हजारों रॉकेट, बम-गोले दागे

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने Hamas के खिलाफ एक व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया और तरह-तरह के हथियारों से गाजा पर हमला किया

इजरायल और हमास के इस युद्ध में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं और अरबों डॉलर की संपत्ति बर्बाद हो चुकी है

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक— गाजा की आबादी 22 लाख है, यहां 70% ढांचे इजरायल के हमलों में तबाह हो चुके हैं

गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, युद्ध के दौरान करीब 70 हजार लोग घायल हुए, मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार तक पहुंच गया है

इस युद्ध के कारण लाखों लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है, मुस्लिमों की बड़ी आबादी खाने-पीने और घर-मकान के लिए तरस रही है.